25 Apr 2025, Fri 9:56:25 AM
Breaking

CM विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय ‘प्रयास आवासीय विद्यालय’ का किया उद्घाटन : जिले का प्रथम आवासीय विद्यालय, उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ कराई जायेगी आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यह रायगढ़ जिले का पहला प्रयास आवासीय विद्यालय है। यहां चालू शिक्षा सत्र से 125 बालक-बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।

इस मौके पर कृषि मंत्री एवं रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे

 

Share
पढ़ें   'थूक' पर मारपीट : पूर्व मंत्री और कांग्रेसियों ने एकदूसरे को किया 'अपना' गमछा पहनाने का प्रयास, चले लात घूँसे...पूर्व CM रमन बोले-'ये गलत परम्परा की शुरुआत'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed