SI अभ्यर्थी ने परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बरसते पानी में लगाई 50 किमी की दौड़ : हाईकोर्ट द्वारा परिणाम जारी करने का आदेश की 90 दिन की समयावधि खत्म, रायपुर में शुरू हुआ आमरण अनशन

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 सितंबर 2024एसआई भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है. मंगलवार को बरसते पानी में भी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र पार्क, दुर्ग से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता तक 50 किमी की दौड़ लगाई.

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 90 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. 9 सितंबर को 90 दिन की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है.

 

 

 

परेशान अभ्यर्थी अब परिणाम के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनशन जारी रहेगा. इस कड़ी में आज से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता में एसआई अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं.

Share
पढ़ें   चक्रधर समारोह-2024 : अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर, 57 से 110 किलोग्राम वर्ग के पहलवानों के बीच होगा दंगल