आज की बड़ी ख़बरें : राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाएगा आज…कर्मचारी अधिकारी संगठन आज करेंगे आंदोलन…सीमेंट के बढ़े दामों पर छग कांग्रेस का एग्रेसिव मोड…राज्य सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए उठाया कदम…स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी में निगम की कवायद शुरू…छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द…नए बजट को लेकर वित्त विभाग की तैयारी शुरू.. पढ़े पूरी ख़बर…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 सितंबर 2024

आज की बड़ी ख़बरें..
राष्ट्रीय वन शाहिद दिवस मनाया जाएगा आज

 

 

आज ऊर्जा पार्क में सुबह 11 बजे वन शहीद दिवस पर कार्यक्रम का होगा आयोजन होगा | दोपहर 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन जिसमे CM विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता | सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू भी होंगे शामिल|

कर्मचारी अधिकारी संगठन आज करेंगे आंदोलन

डीए सहित अन्य मांग को लेकर होगा प्रदर्शन, कर्मचारी अधिकारी आज निकलेंगे मशाल रैली| शिक्षक संगठन भी कर्मचारियों के देंगे साथ मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी, शिक्षक संगठन भी महंगाई भत्ता, एरियर्स, अवकाश नगदीकरण के लिए एकजुट होकर करेंगे संघर्ष|

सीमेंट के बढ़े दामों पर छग कांग्रेस का एग्रेसिव मोड

सभी जिला मुख्यालयों में आज की जाएगी प्रेसवार्ता, कल सभी जिला मुख्यालयों में होगा धरना प्रदर्शन सीमेंट के बढ़े हुए दरों को वापस लेने की होगी मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलग अलग जिलों में प्रभार
संभालेंगे |

राज्य सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए उठाया कदम

राज्य में लगभग एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर होगी भर्ती इसके अंतर्गत बिलासपुर राजस्व विभाग के लिए जिले के 465 पदों पर होगी भर्ती इसके अंतर्गत 200 पुरुष और 265 महिला नगर सैनिकों का होगा चयन| 16 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया| भर्ती की तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश|

स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी में निगम की कवायद शुरू

आज से वार्ड स्तर पर सफाई कार्य होंगे शुरू 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की होगी शुरुआत, कॉलोनियों को दिया जाएगा स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड, निगम की सार्वजनिक शौचालयों व सुविधाओं का होगा सर्वे, 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का होगा समापन|

पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने वर्ष 2021-22 के लिए शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु प्रस्ताव मंगवाए, पिछले तीन सालों में 22 हजार से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को मिली 20.10 करोड़ रूपए छात्रवृत्ति

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे, विस अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों में भी होगा बदलाव| 35 वर्ष से अधिक उम्र के युवा कांग्रेसियों की बनेगी सूची| ब्लॉक, जिला कांग्रेस में ऐसे नेताओं को मिलेगी जगह |

नए बजट को लेकर वित्त विभाग की तैयारी शुरू

8 नवंबर तक सभी विभाग तैयार करेंगे अपना बजट 11 नवंबर तक वित्त विभाग के समक्ष बजट प्रस्तुत करेंगे प्रस्ताव आने के बाद विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा होंगी | राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाने पर विभागाध्यक्षों से होगी चर्चा इसके उपरांत 16 से 27 दिसंबर तक प्रस्ताव पर सचिव स्तरीय चर्चा | प्रस्तावों को दिया जाएगा अंतिम स्वरूप|

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *