13 May 2025, Tue 10:52:45 AM
Breaking

न्यायधानी में बढ़ती घटनाओं पर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय का हमला, बोले : “रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है”

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/रायपुर, 12 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में बढ़ते अपराधों पर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने प्रदेश की सरकार पर बड़ा हमला बोला है । पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में खुलेआम जुआँ और सट्टा चल रहा है और अपराधी खुलेआम पुलिस और सरकार पर ऊँची आवाज़ में पैसा देने का आरोप लगा रहे है, आये दिन बिलासपुर में जुआँ और सट्टे की खबरें मीडिया में आ रही है और नाकाम सरकार कुछ नहीं कर पा रही है और यही नहीं ज़िले में बढ़ते अपराध सरकार की क़ानून व्यवस्था पर और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है कि आख़िर कब बंद होंगे अपराध ? जुआँ का जाल बेख़ोफ़ फल फूल रहा है और कई ज़िलों में तो टेंट लगाकर जुआँ और सट्टा खिलाया जा रहा है ! जुआँ और सट्टा और नशा ये सब बिलासपुर में वारदातों को बढ़ा रहे है और बिलासपुर की क़ानून व्यवस्था इन्ही कारणों से कमजोर पड़ रही है।

 

शैलेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में कल भी चाकू बाजी की वारदात हुई और रोज़ – रोज़ चाकू चलने की घटनाएँ अब बिलासपुर में आम हो गई है,आख़िर इतने चाकू आते कहाँ से है और इस प्रकार से खुलेआम चाकू चलाने की घटनाएँ क्यों हो रही है,पुलिस का डर कहाँ चला गया और पुलिस इतनी बेबस क्यों हो गई है,क्या कारण है ? हत्या बिलासपुर में एसे हो रही है जैसे आम बात हो और खुले आम नागरिकों पर धारदार हथियार से उनकी हत्या की जा रही है।दुष्कर्म के मामले बिलासपुर में बढ़ते जा रहे है और मासूम बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है यानि मासूम बच्चियों की सुरक्षा भी नहीं हो पा रही है,कुलमिलाकर बिलासपुर में अपराध बढ़ते जा रहे है और इस वक़्त बिलासपुर अपराधों के मामले में प्रदेश में शीर्ष पर है।

पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की : निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का ध्यान रखने के दिए निर्देश, जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसम्बर-2024 तक पूर्ण करने कहा

सरकार पर बड़ा आरोप लगाते शैलेश पांडेय ने कहा कि सरकार और सरकार के जिन्मेदार लोग केवल यही राग अलाप रहे है कि अपराध कांग्रेस के कार्यकाल में ज्यादा था और अभी कम है यानि कहना क्या चाह रहे है कि अभी अपराध और बढ़ेंगे ? ये जवाब बहुत ही राजनीतिक है और जनता के लिए खतरे की बात है। अपराध मुक्त का दावा करने वाले विधायक जी वोट लेने के लिए जनता को झाँसा दिये और उसके बाद जनता कन्नी काट लिए,क्यों ?

Share

 

 

 

 

 

You Missed