10 Apr 2025, Thu 10:49:54 AM
Breaking

CM विष्णुदेव साय का आज व्यस्त कार्यक्रम : राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन से लेकर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज तक कई प्रमुख आयोजनों में होंगे शामिल, जानें आज का पूरा कार्यक्रम…

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 नवंबर 2024:
आज माननीय मुख्यमंत्री जी विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दिन दोपहर 3:20 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। वे सबसे पहले रायपुर के ग्राम फुण्डहर के खेल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे 23वें राज्य स्तरीय युवक-युवती एवं विधवा- विधुर परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।


इस कार्यक्रम के समापन के बाद, मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे ग्राम फुण्डहर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:00 बजे वे आईस्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना, मोवा पहुंचेंगे, जहां वे सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 का उद्घाटन करेंगे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

स्पर्धा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 6:00 बजे मोवा से लौटेंगे और 6:10 बजे अपने निवास पहुंचकर दिनभर की गतिविधियों का समापन करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री युवाओं और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदेश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे।

 

Share
पढ़ें   केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर : बस्तर और बालोद में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बस्तर और कांकेर लोकसभा में कार्यकर्ता एवं जनता में भरेंगे जोश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed