अनूप विश्वास
प्रतापपुर/सुरजपुर,दिनाँक 12 सितम्बर2024
प्रतापपुर में नए जिला की मांग को लेकर आज नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में प्रतापपुर सहित पुरे विधानसभा के हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए l आंदोलन की शुरूवात संस्कृतिक भवन से रैली शक्ल में निकलकर एसडीएम कार्यालय तक बाजे गाजे के साथ एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम जिला बनाने का ज्ञापन सौपा गया l
अगर बात करें तो प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता वह पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन कर के सुव्यवस्थित रूप से क्रम बद्ध आन्दोलन व कार्यक्रम के माध्यम से जिला बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है l
आपको बता दे की प्रतापपुर आजादी के पहले से ही राजतंत्र की राजधानी हुआ करती थी मगर समय के चक्र में फस कर हमेशा उपेक्षा का शिकार होते रहा है,वही प्रतापपुर को जिला बनाने के लिए विगत दो दशक से मांग उठती रही है लेकिन आज भी किन्ही कारणों से राजनितिक उपेक्षा झेल रहा है।
आपको बता दे की प्रतापपुर विधानसभा में भौगोलिक क्षेत्रफल, जनसंख्या, और तहसीलों की संख्या सहित सभी प्रकार के मापदंड पूरा होने के बावजूद अभी तक सिर्फ राजनीतीक वादों और छलावा के अलावा कुछ नहीं मिला।
यहां की जनता प्रत्येक स्वतन्त्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर पिछले दो दशक से उम्मीद लगाएं रहे है की शायद इस बार घोषणा हो जाये मगर हर बार इनकी भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में प्रतापपुर से कम मापदण्ड वाले कई जिले बन गए जिससे प्रतापपुर की जनता के भावनाओ को और आघात पंहुचा है। मगर अब प्रतापपुर की जनता आक्रामक हो चुकी है और जिला बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने का मन बना लिया हैl