सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 9 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, नक्सली शव लेकर हुए फरार; भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
सुकमा, 25 सितंबर 2024

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई, जो लगभग 9 घंटे तक चली। यह मुठभेड़ रात 3 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर चलती रही। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, लेकिन नक्सली मारे गए अपने साथियों के शवों को लेकर चिंतावागू नदी के आड़ में भागने में सफल रहे।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान नक्सलियों के अस्थाई कैंप का पता चला। इस कैंप को ध्वस्त करते हुए सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया।

 

 

 

बरामद सामग्रियां:
– पाईप बम: 1 नग
– जिलेटीन रॉड: 23 नग
– डेटोनेटर: 32 नग
– बीजीएल: 8 नग
– कार्टिज: 6 नग
– हैंड ग्रेनेड: 1 नग
– तीर बम: 3 नग
– कोडेक्स वायर (1 मीटर का): 2 नग
– इलेक्ट्रिक वायर: 5 मीटर
– बम पटाखा: 2 नग
– पिट्ठू बैग: 2 नग
– त्रिपाल: 4 नग

इस मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा 206 और सीआरपीएफ की 241वीं वाहिनी ‘बस्तर बटालियन’ शामिल थे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान को अंजाम देते हुए उनके बटालियन टीम को बड़ा नुकसान पहुंचाया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं।

सूत्रों के अनुसार, माओवादियों की पीएलजीएल बटालियन और जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना मिलने के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया था।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने बलौदाबाज़ार कलेक्टर पहुँचे हॉस्पिटल, 30 बेड हॉस्पिटल के कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश