उप मुख्यमंत्री अरुण साव 26-27 सितंबर को करेंगे नगरीय निकायों की विस्तृत समीक्षा : मंत्रालय और नवीन विश्राम भवन में आय-व्यय, राजस्व वसूली, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति पर करेंगे चर्चा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर. 25 सितम्बर 2024.

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव राज्य के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे 26 सितम्बर को मंत्रालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों तथा नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे अगले दिन 27 सितम्बर को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में सभी नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव दो दिनों तक चलने वाली समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन और मिशन अमृत सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

 

 

 

Share
पढ़ें   आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी: 22 मार्च से शुरू होगा IPL 17, एमएस धोनी-विराट कोहली में पहली भिड़ंत