CM विष्णुदेव साय आज दुर्ग-भिलाई दौरे पर : चंडी मंदिर में दर्शन, भूमिपूजन, समर्पण समारोह सहित विभागीय बैठक और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका व्यस्त दौरा कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में एक विशिष्ट बैठक आयोजित की जाएगी।

 

 

इसके बाद, मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे रायपुर से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे। वे हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर दुर्ग के गंजपारा स्थित पुलिस लाइन परेड मैदान हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री चंडी मंदिर दुर्ग पहुंचेंगे, जहां वे मंदिर दर्शन करेंगे।

दोपहर 1:50 बजे मुख्यमंत्री कंकई मैदान मठपारा, दुर्ग में भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 3:00 बजे से 4:15 बजे तक आरक्षित कार्यक्रम निर्धारित है।

दोपहर 4:30 बजे, वे भिलाई में प्रथम वाहिनी छसबल पहुंचेंगे और वहां आयोजित समर्पण समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 के अंतर्गत होगा।

शाम 6:45 बजे मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री निवास में आरक्षित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे मेफेयर रिसॉर्ट में रात्रिभोज और कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का दौरा रात 10:00 बजे समाप्त होगा, जब वे मुख्यमंत्री निवास लौटकर आरक्षित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के इस दौरे में कई धार्मिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं, जिससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं को गति मिलेगी।

Share
पढ़ें   International Nurses Day : SECL मुख्यालय में मनाया गया नर्सेस-डे, CMHO बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *