प्रमोद मिश्रा
पाण्डुका, 27 सितंबर 2024
गरियाबंद जिले के मुख्य चौराहे पर स्थित केनरा बैंक में लूट की कोशिश असफल होने के बाद, चोरों ने 24 घंटे के भीतर ही 24 किलोमीटर दूर स्थित पांडुका के ग्रामीण बैंक को अपना निशाना बनाया। चोरों ने बैंक के ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, लेकिन बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही अलार्म बज उठा। अलार्म की आवाज सुनते ही चोर डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) लेकर भाग निकले, ताकि उनकी पहचान न हो सके। बैंक मैनेजर ने इस घटना की शिकायत पांडुका थाने में दर्ज करवाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
**घटना का विवरण**
बैंक मैनेजर देव कुमार वर्मा के अनुसार, चोरों ने मुख्य चैनल गेट समेत दो ताले तोड़कर बैंक के भीतर प्रवेश किया। इसके बाद, वे लॉकर तक पहुंच गए और उसे काटने की कोशिश की। घटना स्थल पर मिले चिन्हों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने गैस कटर का उपयोग किया होगा। सुबह 4 से 5 बजे के बीच मैनेजर को बैंक के अलार्म सिस्टम से अलर्ट मिल गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पांडुका पुलिस को सूचना दी।
हालांकि चोर लॉकर को खोलने में नाकाम रहे, लेकिन अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से वे बैंक के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर उखाड़ कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के अन्य स्रोतों को खंगाला जा रहा है।
**लगातार हो रही चोरियों से तनाव**
यह घटना तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही गरियाबंद के मुख्य चौराहे स्थित केनरा बैंक को भी चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, वहां भी वे असफल रहे थे। बैंकिंग संस्थानों पर लगातार हो रहे हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और पुलिस पर इस मामले को जल्दी सुलझाने का दबाव बढ़ गया है।
बैंक प्रबंधन और पुलिस दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं, और सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।