CGPSC 2023 : मेंस एग्जाम का परिणाम हुआ जारी, 242 पदों के लिए 716 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार, देखें लिस्ट

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 242 पदों के लिए हो रहे परीक्षा में 716 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है । हालांकि अभी इंटरव्यू की तारीख तय नहीं हुई है । माना ना रहा है कि एक से दो दिन में इंटरव्यू की तारीख का भी ऐलान हो सकता है ।

 

 

देखें लिस्ट

WER_SSME_2023_29092024

कुल 242 पदों पर होगी भर्ती
– राज्य प्रशासनिक सेवा 8
– राज्य वित्त सेवा अधिकारी 6
– खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक 3
– जिला आबकारी अधिकारी 11
– जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 6
– जिला पंजीयक 1
– राज्य कर सहायक आयुक्त 6
– अधीक्षक जिला जेल 6
– सहायक संचालक 10
– सहायक पंजीयक 14
– जिला सेनानी 11
– मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10
– बाल विकास परियोजना अधिकारी 7
– अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 23
– नायब तहसीलदार 42
– राज्य कर निरीक्षक 34
– सहकारी निरीक्षक 44

Share
पढ़ें   CGPSC SCAM : कांग्रेस के बड़े नेता के घर CBI की रेड, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में CBI ने मारा छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *