प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 जनवरी 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आज बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ बिलासपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे। उपराष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति इसके पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से संध्या 4.50 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
CM आज बिलासपुर के दौरे पर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक पंडित सुंदरलाल शर्मा के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ शामिल होंगे । दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी CM शामिल होंगे ।
CGPSC मामले में गिरफ्तारियों की पेशी आज
न्यायिक रिमांड खत्म होने पर 15 को पेश होंगे । इसी दिन इन 5 आरोपियों को भी पेश किया जाएगा । इसके बाद सभी की एक ही पेशी डेट चलेगी, क्योंकि सभी की गिरफ्तारी एक ही अपराध में दर्ज FIR में हुई है ।
CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार को कोर्ट में पेश किया जाएगा । तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को भी पेश किया गया, जहां सभी को 15 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया ।
आपको बता दें कि टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है । वहीं साहिल सोनवानी का DSP के पोस्ट पर सलेक्शन हुआ है । इसके अलावा बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है ।