9 May 2025, Fri
Breaking

CG ओपन स्कूल: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का नया निर्णय लिया| शिक्षा की मुख्यधारा से विमुख छात्रों को पुनः जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं की मुख्य और अवसर परीक्षाएं अब वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे।

 

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत
पहली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। विलंब शुल्क के साथ 1 से 5 जुलाई तक 500 रुपए अतिरिक्त देकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से किए जा सकते हैं।

फीस में 25% की वृद्धि
इस वर्ष ओपन स्कूल की परीक्षा फीस में 25% की वृद्धि की गई है, जो 2008 के बाद पहली बार की गई है।

पात्रता और क्रेडिट योजना
10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है, केवल छात्र की उम्र 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। क्रेडिट योजना के तहत, जो छात्र अन्य बोर्ड में 10वीं या 12वीं में फेल हो चुके हैं, उन्हें दो उत्तीर्ण विषयों के अंकों का लाभ दिया जाएगा।

आरटीडी योजना
10वीं की परीक्षा पास करने के एक साल बाद छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके बाद, 12वीं के एक विषय की परीक्षा अगले साल देने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Share
पढ़ें   रूस में हुई विमान दुर्घटना, यात्रियों की लिस्ट में पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर चीफ की मौत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed