प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 जनवरी 2025 | कलेक्टर गौरव सिंह ने आज पेंशनबाड़ा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने देरी से आने वाले कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी मौजूद थे। कलेक्टर ने कार्यालय की कार्यप्रणाली को सुधारने और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।