मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज महत्वपूर्ण दौरा : नोएडा में ‘आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम’ में करेंगे शिरकत, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री से मुलाकात और विकास योजनाओं पर व्यापक चर्चा के बाद रायपुर वापसी, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली

प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दौरा महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री आज दोपहर 1:00 बजे छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली से अपने आधिकारिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

  • दोपहर 1:45 बजे वे एक्सप्रेस बिल्डिंग, सेक्टर 10, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) पहुंचेंगे। यहां पर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक उनका “आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम” निर्धारित है|
  • 3:45 बजे, वे नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जहां राज्य के विकास और उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
  • इसके बाद शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन लौटेंगे और 5:15 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।
  • रात 7:00 बजे वे इंडिगो फ्लाइट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 8:50 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे, रायपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य के विकास और औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा, और उनके इस दौरे के दौरान कई अहम चर्चाओं की उम्मीद की जा रही है।

 

 

 

Share
पढ़ें   पंचायती राज संस्थाओं के डिजिटलीकरण के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ एमओयू पर किये गये हस्ताक्षर, पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव रहे मौजूद