16 Apr 2025, Wed 1:18:56 AM
Breaking

पेंड्रा में केमिकल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी : ACL केमिकल के बहाव से तेज गंध, आसपास के लोगों को हो रही भारी परेशानी, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

हेमंत शर्मा

पेंड्रा, 10 अक्टूबर 2024

पेंड्रा थाना क्षेत्र के इंदिरा गार्डन नवागांव रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जब केमिकल से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक से ACL नामक केमिकल लगातार बह रहा है, जिससे तेज गंध उत्पन्न हो रही है और आसपास के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक अनूपपुर अमलाई से आ रही थी। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और केमिकल के बहाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इलाके में सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Share
पढ़ें   CG के बलरामपुर में धान खरीदी से पहले अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, 56 बोरी धान और पिकअप वाहन जब्त

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed