25 Apr 2025, Fri
Breaking

CG के बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर बड़ा हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, ओएचई तार और सिग्नल खंभे क्षतिग्रस्त, करोड़ों का नुकसान, रेल यातायात प्रभावित

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/पेंड्रा, 26 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इस हादसे में कोयले से लदी एक मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। हादसे के कारण ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार और सिग्नल के खंभे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

 

रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस घटना के चलते अप और डाउन दोनों रेल रूट पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे को करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदेशा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फिलहाल, रेलवे कर्मचारी और अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share
पढ़ें   नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर पुणे ले गया था ये आरोपी, दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed