छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए : CM विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति जताया आभार, राज्य की वित्तीय स्थिति को मिलेगी मजबूती

Bureaucracy Exclusive Latest National छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर. 10 अक्टूबर 2024.

भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के तहत 6070 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि त्योहारों के मौके पर भारत सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए यह अनुपम उपहार है। इस राशि से राज्य के वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी। इससे जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। साय ने कहा कि डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

Share
पढ़ें   दाऊ के बजट में नहीं है दम,क्या ऐसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़:-BJYM प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र ने बजट पर दी प्रतिक्रिया... युवाओं के हक की बात तक नहीं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *