स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया : यू विन एंट्री और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की तैयारी; 33 जिलों से ज्ञापन सौंपकर मूल कार्यों पर ध्यान देने की मांग की

Bureaucracy Exclusive Latest Vacancy स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 अक्टूबर 2024

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे प्रदेश में यू विन एंट्री और अन्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। संघ के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को 33 जिलों के सीएमएचओ के माध्यम से संचालक और अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का विरोध कर रहे हैं।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी, जो नर्सिंग और क्लीनिकल संवर्ग के हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, प्रसव, ओपीडी, पल्स पोलियो कार्यक्रम, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन करते हैं।

 

 

 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता और सचिव प्रवीण ढिडवांशी ने कहा कि इनके द्वारा नर्सिंग/क्लिनिकल कार्य के लिए प्रशिक्षित होने के बावजूद, विभाग द्वारा अन्य संवर्ग का कार्य डाटा एंट्री का कार्य लिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा कार्य उनकी भर्ती नियमों के खिलाफ है और वे इसे करने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं।

कर्मचारी अब अपने कार्यालयीन समय के बाद शाम और रात को अपने निजी समय में डाटा एंट्री का कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश का माहौल है, और मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू ने कहा कि पूर्व में ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य जेएएसए/पीएडीए और कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किया जाता था, लेकिन अब नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार डाला जा रहा है।

पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच होगी टक्कर

यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संघ 22 अक्टूबर 2024 से समस्त ऑनलाइन कार्य बंद कर केवल अपने मूल कार्य, स्वास्थ्य सेवाएं, संपादित करेगा। ज्ञापन देने के लिए जिलाध्यक्ष विजय कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष रिपु सुदन साहू, जिला अध्यक्ष महिला कु बालेश्वरी साहू और अन्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *