प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 अक्टूबर 2024
हमारे देश के दिग्गज बिजनेसमैन और एक बेहतरीन इंसान रतन टाटा की मृत्यु से हर कोई दुखी है। 09 अक्टूबर 2024 की रात 11 बजे रतन टाटा के निधन की खबर आते ही हर कोई अपने अपने अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि देने लगा है।
हर कोई कह रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में उनका योगदान सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। रायपुर के युवा उद्योगपति पीयूष मिश्रा ने श्री रतन टाटा को याद कर अपने प्रतिष्ठान में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए युवा उद्योगपति पीयूष मिश्रा ने कहा-‘आप जिस भी हैसियत में रहें, ईमानदारी से काम करेंगे…तो सर ऊँचा और सीना चौड़ा करके जीवन जी सकेंगे।’
एक युवा उद्योगपति पीयूष मिश्रा के इस अनोखी अपील को जो कोई भी देख रहा है, उद्योग जगत में इस साफ़गोई की हर कोई सराहना कर रहा है। ग़ौरतलब है युवा उद्योगपति पीयूष मिश्रा की राष्ट्रवादी विचार पर उनके नियमित लेखन और उनकी राष्ट्र के प्रति स्पष्ट विज़न लगातार मीडिया में सुर्ख़ियाँ बटोरती नज़र आती रही है।