CM विष्णु देव साय ने गुरु दर्शन मेला में की शिरकत : तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा के विकास हेतु 3.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति, सड़क निर्माण और छात्रावास विस्तार की घोषणा, मेधावी छात्रों और 21 युवाओं को किया सम्मानित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्थित बाबा गुरु घासीदास जी की कर्मभूमि एवं गुरु अमरदास जी की तपोभूमि तेलासीपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास एवं गुरु अमरदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सर्वोच्च गुरु आसमदास साहेब का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा विकास हेतु 3 करोड़ 18 लाख रुपये देने, मुख्य मंदिर से मुख्य सड़क तक सीसी रोड एवं गैतरा मेन रोड से बोहारडीह नाला तक सड़क निर्माण, गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण तथा अनुसूचित जाति छात्रावास तेलासी में 50 अतिरिक्त सीट हेतु भवन निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की विजय एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है, लेकिन हमें काम, क्रोध, मद, लोभ रूपी बुराइयों पर विजय प्राप्त करनी है। उन्होंने कहा कि समाज में छुआछूत और असमानता को दूर करने के लिए 18वीं सदी में बाबा गुरु घासीदास जी अवतरित हुए। उन्होंने दुनिया को “मनखे-मनखे एक सामान” का संदेश दिया। हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज से ही प्रदेश और राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का भी जिक्र किया, जिसमें धान खरीदी, तेंदूपत्ता दर में वृद्धि, और अन्य योजनाएं शामिल हैं।

 

 

 

पढ़ें   बेमेतरा सड़क हादसे में 8 की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक, घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सतनामी समाज में विजयादशमी के दिन गुरु दर्शन की परंपरा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरु घासीदास के उपदेशों को समाज में एकरूपता लाने वाला बताया।

कार्यक्रम को सर्वोच्च गुरु आसमदास साहेब, जांजगीर-चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े, मुंगेली विधायक पुन्नुलाल मोहले ने भी संबोधित किया। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वागत भाषण में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों और नवाचारों की जानकारी दी।

**मेधावी छात्रों का सम्मान एवं युवाओं को नियुक्ति पत्र**

कार्यक्रम में सतनामी समाज के 12 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और 21 युवाओं को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, 3 को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 को स्वीकृति पत्र, 5 को आयुष्मान कार्ड और 10 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व संसदीय सचिव सनम जांगड़े, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, सतनामी समाज के राजमहंत सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share