यारों मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं… : अवैध शराब पकड़ने जा रहे आबकारी अधिकारी दिखे नशे में धूत, देखें अधिकारियों का यह वायरल वीडियो, मामला CG के…

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग

• ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे अधिकारी और कर्मचारी

अंजलि सिंह

सरगुजा, 13 अक्टूबर 2024

 

 

 

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संभागीय आबकारी उड़नदस्ता विभाग के कर्मचारी स्वयं शराब के नशे में धुत पाए गए। घटना तब सामने आई जब विभाग के प्रधान आरक्षक, आरक्षक और ड्राइवर को शासकीय वाहन में अवैध शराब पकड़ने के लिए जाते समय सड़क पर नशे में धुत होकर तमाशा करते देखा गया। यह वाकया अम्बिकापुर में आबकारी विभाग के कार्यालय के पास हुआ, जहां कर्मचारियों ने सरकारी वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया और घण्टों तक तमाशा करते रहे ।

जानकारी के अनुसार, यह कर्मचारी शराब के नशे में इतने मदहोश थे कि अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। लोग दंग रह गए जब उन्होंने इन कर्मचारियों को सरकारी वाहन के पास नशे की हालत में लड़खड़ाते देखा। वर्दी पहने ये अधिकारी, जिन्हें कानून और नियमों का पालन कराने का जिम्मा सौंपा गया था, खुद कानून का उल्लंघन करते हुए नजर आए।

इस तमाशे का वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये तीनों कर्मचारी नशे की हालत में सड़क पर तमाशा कर रहे थे। वीडियो में एक आरक्षक को कैमरा देख कर मौके से भागते हुए भी देखा गया, जबकि अन्य कर्मचारी नशे में लड़खड़ाते हुए दिखे।

सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि ये कर्मचारी अवैध शराब पकड़ने के लिए निकले थे, लेकिन खुद ही शराब के नशे में धुत पाए गए। इस घटना ने आबकारी विभाग की छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है और विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं।

पढ़ें   रायपुर कोर्टयार्ड बाय मैरियट को पांच वर्ष होने को है पूर्ण, एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने की चल रही है तैयारी

यह घटना सिर्फ इन कर्मचारियों की ही नहीं, बल्कि पूरे विभाग की छवि को भी धूमिल करती है। वर्दी में ऐसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है, बल्कि लोगों का भरोसा भी तोड़ा है। अब देखना होगा कि विभाग इन कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है?

Share