8 May 2025, Thu 10:18:30 AM
Breaking

सहकारी समिति कर्मचारी संघ चुनाव : मनीराम कैवर्त्य को बनाया गया फिर से निर्विरोध जिला अध्यक्ष, बलौदाबाजार जिले की सहकारी समिति की पदाधिकारियों की लिस्ट देखिए

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 15 अक्टूबर 2024

सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार -भाटापारा का आमसभा व निर्वाचन आज निर्विवाद व निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्वसम्म्मति से फिर से मनीराम कैवर्त को जिलाध्यक्ष, रामकुमार साहू को उपाध्यक्ष, सुकदेव सेन को सचिव, लक्ष्मीनारायण वर्मा को कोषाध्यक्ष व द्वारका प्रसाद साहू को संरक्षक बनाया गया।

 

साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा। जिसमें विभिन्न शाखाओं के सक्रिय कर्मचारियों को स्थान दिया जावेगा ।

आज के निर्वाचन में जिला बलौदा बाजार सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों का सहयोग एवं उपस्थिति रहा । सभी ने एक स्वर में निर्विरोध निर्वाचन के पक्ष में विचार प्रस्तुत किया। इस संबंध में अपने उद्बोधन में सभी ने संघ की एकजुटता पर विचार दिया साथ ही सभी समस्याओं का एकजुट होकर के लड़ने एवं समस्याओं से निजात पाने का संकल्प लिया । समितियां में आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं को मिलजुलकर लड़ने व कर्मचारी एकता पर विचार दिया ।

अध्यक्ष मनीराम कैवर्त ने अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों को पुनः सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

आज का निर्वाचन प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश संगठन पं. क्र.6685 से आए हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल साहू ,प्रमुख सलाहकार प्रमोद कुमार यादव एवं गजेंद्र चक्रधारी के सानिध्य व मार्गनिर्देशन में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। सभी ने एक स्वर में मनीराम कैवर्त के कार्यकाल को सराहना करते हुए पुनः विश्वास जताया ।

अध्यक्ष ने अपनी उद्बोधन में कर्मचारियों को विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा की विभिन्न समस्याओं का मिलजुल कर समाधान करेंगे। आप सभी समस्त साथी कर्मचारी इसी तरह सहयोग व आशीर्वाद बनाए रखें । आय व्यय का पठन रोहित कुमार यादव सहसचिव व कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा द्वारा किया गया।

पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वन मंत्री ने वन विकास निगम की लाभांश राशि 2.26 करोड़ रूपए का चेक सौंपा

कार्यक्रम का संचालन सुखदेव सेन जिला सचिव ने किया व आभार व कार्यक्रम की समापन की घोषणा प्रवक्ता राम रजक ने किया। निर्वाचन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल व शाखा कसडोल एवं जिला के समस्त कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed