12 Apr 2025, Sat
Breaking

कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की रिमांड आज खत्म, पुलिस फिर से कोर्ट में पेश कर बढ़ाने की करेगी मांग

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 अक्टूबर 2024

तेलीबांधा इलाके में कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। अमन साव को रायपुर पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के एक मामले में गिरफ्तार किया था। रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस आज अमन को कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड को बढ़ाने के लिए फिर से अपील करेगी।

पुलिस का मानना है कि मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए अमन साव की और पूछताछ आवश्यक है। अमन साव पर इस मामले के अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल होने के आरोप हैं, और पुलिस उसके संबंधों की जांच कर रही है।

 

Share
पढ़ें   सुशासन दिवस पर आज किसानों को बटेगा धान बोनस: दो साल की बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए का होगा वितरण, सीएम साय के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय आयोजन अभनपुर ब्लॉक के ग्राम बेन्द्री में

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed