प्रमोद मिश्रा
अंबिकापुर, 20 अक्टूबर 2024
सरगुजा अंचल के लोगों के लिए 20 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा, जब राज्यपाल रमेन डेका ने मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से सरगुजा क्षेत्र के विकास को नये आयाम मिलेंगे। यह एयरपोर्ट क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर के बाद सरगुजा प्रदेश का दूसरा बड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां इस प्रकार की सुविधा शुरू हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि यह उड़ान छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और सरगुजा क्षेत्र देश में एक नई पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अंबिकापुर में इस महत्वपूर्ण एयरपोर्ट का लोकार्पण हो रहा है, जो आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास की नई शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा के लोग वर्षों से एयर कनेक्टिविटी का सपना देख रहे थे, जो अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की “हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने” की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट प्रधानमंत्री के इसी विज़न का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट का लोकार्पण पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि यह जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर के साथ प्रदेश के दो बड़े आदिवासी संभागों को जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राज्य में एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्टों पर सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है।