दवाई तुंहर द्वार : बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय पहुँचे तालापारा, शैलेश बोले : ‘जनजागरण से ही कोरोना से विजय मिलेगी’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 03 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के विधायक शैलेश पांडे इन दिनों ‘दवाई तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के जरिये हर घर पहुँचकर लोगों को कोरोना से जीत दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है । इस कार्यक्रम की सराहना शहर में हो रही है । शहर के लोगों का कहना है कि विधायक हर घर पहुँचकर लोगों को जागरूक करने के साथ निवेदन भी कोरोना टिका के प्रति कर रहे हैं जो अच्छी बात है ।

 

 

 

‘दवाई तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज शहर के विधायक शैलेश पांडेय तालापारा पहुँचे । विधायक के साथ नगर निगम के सभापति और मितानिन भी साथ रहीं । विधायक शैलेश पांडेय में कहा कि ‘दवाई तुंहर द्वार’ और करोना टीकाकरण अभियान बिलासपुर मे चल रहा है। अब तक 15000 से ज्यादा बिलासपुर के घरो मे हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम और मितानिन पहुंच चुकी है। अब तक 60182 लोगो की जानकारी बिलासपुर की इकठ्ठा हो चुका है जिसमे 786 लोगो को उनके घरो मे दवाई भी दिया गया है।

विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि जनजागरण से ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी ।

 

Share
पढ़ें   सुरक्षित गर्भपात सेवाओं में नवाचार के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सीएसी पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यक्रम में प्रदेश को मिला पुरस्कार