महासमुंद में पुलिस ने 22 लाख रुपये के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार : कवर्धा में मध्यप्रदेश से रायपुर जा रहे युवकों से 2 करोड़ 27 लाख की नगद राशि जब्त; दंतेवाड़ा में सब्सिडी कैंटीन में चोरी के आरोपियों को पकड़ा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ महासमुंद

प्रमोद मिश्रा

महासमुंद, 21 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने 22 लाख रुपये कैश के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ओडिशा से महासमुंद की ओर नगद राशि लेकर आ रहे थे, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा। इनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है।

**कवर्धा में दो करोड़ रुपये की राशि जब्त**

 

 

 

कवर्धा जिले के चिल्फी पुलिस ने भी एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को, मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रही एक कार में 2 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की राशि के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया गया। चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये युवक बड़ी मात्रा में नगद राशि लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कैश को गिनने के लिए मशीन मंगाई है।

**दंतेवाड़ा में सब्सिडी कैंटीन में चोरी**

दंतेवाड़ा में कुछ दिन पहले चोरों ने एक सब्सिडी कैंटीन को निशाना बनाया, जहां से उन्होंने 7,88,000 रुपये की राशि चुरा ली। पुलिस ने आरोपियों को रायकोट के मुर्गा बाजार से गिरफ्तार किया है, और उनके पास से 6,15,000 रुपये बरामद किए गए हैं। शेष 1,73,000 रुपये आरोपी महेंद्र ने मुर्गा लड़ाई में हारने के बाद खो दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं 305(A) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Share
पढ़ें   राज्यपाल हरिचंदन नई दिल्ली मे आयोजित इंडियन रेडक्रास की बैठक में शामिल हुए