जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल होंगे जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त : 2016 बैच के IAS अफसर हैं रवि मित्तल, UP के बिजनौर जिले के रहने वाले डॉक्टर रवि मित्तल के बारे में जानें

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024

उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले 2016 बैच के IAS अफसर डॉक्टर रवि मित्तल को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का आयुक्त और संवाद का नया सीईओ बनाया गया है । जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की जगह डॉ० रवि मित्तल को नया आयुक्त बनाया गया है।

 

 

 

रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में पोस्टेड थे। रवि साफ्ट स्पोकन, बैलेंस और रिजल्ट देने वाले आईएएस माने जाते हैं। उन्हें कांग्रेस शासन काल में जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। मगर निर्विवाद छबि के होने की वजह से नई सरकार बनने के बाद भी उन्हें वहां कंटिन्यू करना बेहतर समझा गया। चूकि जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है, इसलिए रवि मित्तल की वर्किंग से वे वाकिफ थे।

रवि मित्तल के साथ खास बात यह है कि वे एमबीबीएस हैं और मेडिकल साइंस सब्जेक्ट से यूपीएससी क्लियर करके आईएएस चुने गए। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। इस समय वे बंगलुरू में पीजी कर रही हैं। रवि मित्तल के माता-पिता, भाई और बहन भी डॉक्टर हैं।

जन्म और शिक्षा

रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस हैं। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर नामक छोटे से कस्बे के कटारमल मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 13 जून 1993 को हुआ है। रवि मित्तल के पिता केसी मित्तल प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।

रवि मित्तल ने चांदपुर के फादर्सन पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने जिले के बाहर रहकर की है। हायर सेकेंडरी के बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस की परीक्षा पास की।

पढ़ें   पलारी में भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद : नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में ही यूपीएससी की परीक्षा में रवि मित्तल शामिल हुए। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर रवि ने यूपीएससी की तैयारी की और यूपीएससी के अपने पहले ही अटेम्प्ट में 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बने।

प्रोफेशनल कैरियर

रवि मित्तल ने 29 अगस्त 2016 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम रहें। राजधानी रायपुर के जिला पंचायत सीईओ रहे। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर है।

Share