प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकासखंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके काम को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। बिजली सखी योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर बिजली सखी बनाया गया है।
इस पहल के तहत महिलाओं द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल प्राप्त होगा और अधिक बिल का भुगतान करने से बचा जा सकेगा। एक घर की मीटर रीडिंग करने के लिए बिजली सखी को 12 रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिससे महिलाओं को नियमित आय का साधन प्राप्त होगा और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जशपुर जिले में इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी तक 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है, और 300 महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।