प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अक्टूबर 2024
आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम अंतर्गत डायलिसिस मरीजों को मजबूत करने की दशा में प्रतिक्षा कम करने एवं नवीन गठित जिलों के जिला अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट स्थापना करने एवं पुराने डायलिसिस यूनिट जहां मरीजों की संख्या अधिक होने की स्थिति में माननीय मंत्रीजी, छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन अनुसार 39 डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराये जाने हेतु संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन एवं Fairfax India Charitable Foundation के मध्य MoU किया गया। यह मशीन निःशुल्क इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा दिया जावेगा तथा इसका मरम्मत व देखरेख Fairfax India Charitable Foundation द्वारा किया जावेगा।
उक्त MoU के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा आगामी माह में 39 डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराया जावेगा। उक्त बैठक में निम्नलिखित अधिकारी उपस्थिति हुयेः-
1. ऋतुराज रघुवंशी, आयुक्त सह संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग.
2. राकेश तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (CSR) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
3. गौतम दत्त, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
4. प्रदीप कुमार राय, प्रबंधक (CSR) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
5. अब्राहम अलापट CEO, Fairfax India Charitable Foundation
6. श्रेयांश दीक्षित, CSR Head MP-CG
7. डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, उपसंचालक (केन्द्रीय भंडार), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग.
8. डॉ. कमलेश जैन, राज्य नोडल अधिकारी (सीकेडी), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग.
9. डॉ. रणवीर सिंह बघेल, राज्य सलाहकार (सीकेडी) संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग.
10. डॉ. आनंद वर्मा, राज्य सलाहकार (भंडार शाखा), संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छ.ग.