प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 अक्टूबर 2024
आज मुख्यमंत्री का दिन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा, जिसमें रायपुर और भिलाई के सांस्कृतिक और शैक्षणिक स्थलों का दौरा शामिल है। इस दौरान वे मंदिर दर्शन से लेकर दीक्षांत समारोह तक में हिस्सा लेंगे, जो उनकी शैक्षणिक और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सुबह के समय, मुख्यमंत्री अपने रायपुर निवास से प्रस्थान कर गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा भिलाई के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी यात्रा का मुख्य आकर्षण आईआईटी भिलाई में आयोजित चौथा दीक्षांत समारोह रहेगा। यह कार्यक्रम नालंदा व्याख्यान कक्ष में संपन्न होगा, जिसमें वे विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे।
भिलाई में अपने कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में रायपुर लौट आएंगे। रायपुर में उनका स्वागत नवीन मुख्यमंत्री निवास, नया रायपुर में किया जाएगा, जहां वे कुछ समय व्यतीत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। यहाँ भी वे स्नातक छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देंगे और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की उन्नति पर अपने विचार साझा करेंगे।
दिन के समापन पर मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अपने रायपुर निवास लौटेंगे। यह दौरा मुख्यमंत्री की सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति आदर और शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जिससे राज्य के विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा।