4 Apr 2025, Fri 9:24:34 PM
Breaking

Exclusive Breaking : PM मोदी आ रहे रायपुर! इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, लोगों से करेंगे संवाद भी, जानिये उनका पूरा शेड्यूल

प्रमोद मिश्रा
प्रधान संपादक

रायपुर, 26 अक्टूबर 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंद्रह नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जनजातीय समाज के विभिन्न लोगों से इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करते नजर आएंगे।

 

Photo : नया रायपुर स्थित संग्रहालय, जिसका लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे

Photo : नया रायपुर स्थित संग्रहालय, जिसका लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे

प्रशासन के सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रवास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि नवा रायपुर बन रहे संग्रहालय की निर्माण लागत 45 करोड़ है और लगभग 10 एकड़ भूमि पर ये फैला हुआ है। यह संग्रहालय परिसर छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है। इस दौरान जनजातीय समाज के विभिन्न विभूतियां भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।

Share
पढ़ें   प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रहे कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख

 

 

 

 

 

You Missed