क्या रद्द होगा आकाश शर्मा का नामांकन? : BJP ने चुनाव आयोग से की मांग, पढ़िए किन वजहों से हो सकता है नामांकन रद्द

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ के दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा की नामांकन रद्द करने की मांग बीजेपी ने की है । दरअसल, बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत में कहा है कि आकाश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण के साथ बालोद जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड 5 में भी है । ऐसे में आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की गई है ।

 

 

 

बता दें रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने नए और युवा चेहरे को मौका देते हुए आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब देखने वाली बात होगी कि निर्वाचन आयोग ​भाजपा की शिकायत पर क्या फैसला लेती है।

 

आकाश शर्मा कौन हैं?

आकाश शर्मा 2014 से 2020 तक एन.एस.यू.आई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे और 2018 में वे एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय सचिव भी बने थे। बात उनकी शिक्षा की करे तो वह वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर है। उनका जन्म 29 अक्टूबर 1989 को रायपुर में ही हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से अर्जुन्दा से है। उनके पिता अरुण शर्मा सरकारी सेवा में है जबकि माता करुणामयी शर्मा गृहणी है। 6 वर्ष पूर्व आकाश शर्मा का विवाह अपूर्वा तिवारी से हुआ था। आकाश शर्मा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य है और रायपुर दक्षिण सीट के हाली होने के बाद से ही वह प्रचार-प्रसार में जुटे गए थे। 2023 के उपचुनाव में भी उन्होंने इस सीट से उम्मीदवारी की थी लेकिन कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास पर अपना विश्वास जताया। कांग्रेस को इस सीट प् ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उप चुनाव में पार्टी क्या कमाल कर पाती है।

Share
पढ़ें   रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अगर आप अपने नाम पर कटाये हो टिकट और नहीं करना चाहते सफर तो उस टिकट पर कोई और भी कर सकता है सफर.. लेकिन आपको करना होगा यहां आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *