16 Apr 2025, Wed
Breaking

धर्मांतरण के खिलाफ प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की दो टूक : धर्मांतरण का खेल बर्दाश्त नहीं…गांव क्या अगर नहीं सुधरे तो घर में भी घुसेंगे भगवाधारी…चर्च उद्घाटन रुका, तो कांग्रेस MLA ने थाने पहुंचकर हिंदू संगठन के लोगों के खिलाफ FIR की मांग की

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/रायपुर, 06 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर बंगलाभाठा गांव में मंगलवार को चर्च उद्घाटन के खिलाफ भारी हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने रतनपुर जैसी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में सामुदायिक भवन के नाम पर चर्च की स्थापना किए जाने का विरोध जताया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया। साथ ही चर्च स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अड़े रहे, जिसके चलते प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।

 

रतनपुर के बंगलाभाठा गांव में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम पर एक चर्च का निर्माण कराया गया है। इसके उद्घाटन के लिए मंगलवार सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बिशप डायोसिस आफ छत्तीसगढ़ की सुषमा कुमार, कुछ जनप्रतिनिधि और छग डायोसिस के पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना थी। हिंदू संगठन का आरोप है कि, शासकीय जमीन को सामुदायिक भवन के लिए आबंटित कराया गया और उसमें प्रार्थना सभा घर बना दिया गया है।

हिंदू संगठन के लोग प्रदर्शन करते

जूदेव का मतांतरण के खिलाफ रतनपुर में हुंकार, कहा- “धार्मिक नगरी को नहीं बनने देंगे मतांतरण का केंद्र”

भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रतनपुर में मतांतरण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संकल्प लिया कि धार्मिक नगरी रतनपुर को मतांतरण का केंद्र नहीं बनने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगालभाठा गांव में सरकारी जमीन का दुरुपयोग कर सामुदायिक भवन के नाम पर चर्च का निर्माण किया गया। जूदेव और उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम से दो दिनों में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।

पढ़ें   गोधन न्याय योजना ने बदली जिंदगी : लक्ष्मणी राठिया ने वर्मी कंपोस्ट खाद के लाभांश से खरीदा बच्चों के लिए कंप्यूटर, बच्चों की आधुनिक शिक्षा में अब संसाधन नहीं बनेंगे रूकावट

https://x.com/prabaljudevBJP/status/1854202581104447895?t=VYpdBd6nz8syCwqoMEzq_A&s=19

कांग्रेस MLA पहुंचे थाने, तो प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भरी हुंकार

कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव इस मामले को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और हिंदू संगठनों के खिलाफ थाने पहुंच गए और FIR की मांग की । इस मामले को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि पट्टे की जमीन पर बने अवैध चर्च को सही ठहराकर हिन्दुओं का धर्मांतरण की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं कोटा विधायक और भगवाधारी को गुंडा और आतंकवादी कह रहे हैं।

धर्मांतरण का खेल बर्दाश्त नहीं। गांव क्या अगर नहीं सुधरे तो घर में भी घुसेंगे भगवाधारी। ये सनातन सैनिक हैं गुंडा या आतंकवादी नहीं।

Share

 

 

 

 

 

You Missed