17 Apr 2025, Thu 1:51:30 AM
Breaking

कटघोरा: सीएम विष्णुदेव साय के कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान चना मुर्रा खाते दिखे पुलिसकर्मी, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फटकार लगाकर ड्यूटी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया

प्रमोद मिश्रा
कोरबा, 8 नवंबर 2024

कटघोरा में सीएम विष्णुदेव साय के आगमन के अवसर पर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान चना मुर्रा खाते देख एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने नाराजगी व्यक्त की। एसपी ने जवानों को फटकारते हुए कहा कि ड्यूटी पहले और अन्य कार्य बाद में करना चाहिए।

दरअसल, आज कटघोरा में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में बिलासपुर से सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। फारेस्ट कार्यालय के पास सड़क किनारे पुलिस जवान भेल के ठेले पर खड़े होकर चना मुर्रा खा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसपी सिद्धार्थ तिवारी की नजर इन जवानों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर जवानों को निर्देशित किया कि ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाएं और व्यक्तिगत कार्य बाद में करें।

 

इस घटनाक्रम से पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के प्रति एसपी के सख्त रवैये का संदेश गया है।

Share
पढ़ें   दुष्कर्म आरोपी को कानपुर से लाते समय हादसे का शिकार हुई पुलिस टीम : सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन आरक्षक घायल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed