4 Apr 2025, Fri 9:58:27 AM
Breaking

रायपुर में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई : बिना ई-वे बिल के पहुंचे दो ट्रक सामान जब्त, मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप बरामद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 नवंबर 2024

स्टेट जीएसटी विभाग ने राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना ई-वे बिल के पहुंचे सामान पर शिकंजा कसा है। आज जीएसटी विभाग की टीम ने नागपुर से लाए गए दो ट्रकों को जब्त कर लिया, जिनमें मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े का माल था।

 

सूत्रों के अनुसार, यह खेप लगभग दो दर्जन कारोबारियों द्वारा मंगवाई गई थी। परंतु, जीएसटी नियमों का उल्लंघन करते हुए ई-वे बिल के बिना यह माल रायपुर पहुंचा, जिस पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। विभाग ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : CM विष्णु देव साय के काफिले की दो गाड़ियों की आपस में टक्कर, गाय को बचाने के प्रयास में बाल-बाल बची मुख्यमंत्री की गाड़ी

 

 

 

 

 

By Desk