17 Apr 2025, Thu
Breaking

रायपुर : सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज, 6 विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध

प्रमोद मिश्रा
रायपुर,08 नवंबर 2024

राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित एक बड़े ज्वेलर्स परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश के बाद सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की छह विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में आरोपियों पर धारा 294 (अश्लील हरकतें), 323 (हमला), 34 (सामूहिक अपराध), 427 (संपत्ति का नुकसान), 448 (घर में अवैध प्रवेश), और 451 (घरों में घुसकर डर पैदा करना) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

इस विवाद की जड़ सिविल लाइन क्षेत्र में गृहमंत्री के शासकीय बंगले के पास की एक ज़मीन है, जिसके मालिकाना हक को लेकर भंसाली परिवार और कटेला परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ महीनों पहले, भंसाली परिवार के सदस्य और अन्य लोग इस ज़मीन पर बाउंड्रीवाल बनाने पहुंचे थे, जिसके बाद कटेला परिवार ने आरोप लगाए थे और मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस याचिका के आधार पर भंसाली परिवार के नौ सदस्य – मुकेश भंसाली, जयंती भंसाली, राजेंद्र भंसाली, संजय भंसाली, गौरव भंसाली, सिद्धार्थ भंसाली, अंकित भंसाली, सौरभ भंसाली, और छोटू भंसाली के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

**समाप्त**

Share
पढ़ें   रक्तदान शिविर : IIIT के छात्र - छात्राओं ने किया 'रक्तदान शिविर' का आयोजन ... छात्रों की 'HB' स्तर का भी किया गया जांच

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed