महाराष्ट्र में PM नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा : PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले : “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…पहले वो धर्म के नाम पर लड़ाते थे…अब जाति के नाम पर लड़ा रहे…””

Exclusive Latest National TRENDING नई दिल्ली बड़ी ख़बर

मुंबई, 08 नवंबर 2024

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों बड़े नेता बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत दिलाने लगे हुए हैं । पहले योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया कि बटेंगे तो कटेंगे…एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी सभा में कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। धुले में 50 मिनट में भाषण में मोदी ने महा विकास अघाड़ी (MVA), कांग्रेस के अलगाववाद, महाराष्ट्र के विकास, आदिवासी और महिलाओं पर बात की।

 

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे। इसी के चलते देश का बंटवारा हुआ। अब वे जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ये भारत के खिलाफ साजिश है।

मोदी ने ये भी कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक है और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है। चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न सुनाई दे रहे हैं।

महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 उम्मीदवार उतारे हैं।

 

 

Share
पढ़ें   CG में IAS अफसरों के तबादले : कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं की मिली जिम्मेदारी, हिमशिखर गुप्ता को सचिव, गृह एवं जेल विभाग की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *