26 Apr 2025, Sat 7:00:41 PM
Breaking

बलरामपुर के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में मरीज के परिजनों से जबरन सफाई कराने पर कड़ी कार्रवाई : स्टाफ नर्स और वार्ड आया निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 नवंबर 2024

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में मरीज के परिजनों से सफाई कराने का मामला सामने आया है, जिसे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गंभीरता से लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर को जांच के निर्देश दिए गए थे।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई आरंभिक जांच में स्टाफ नर्स और वार्ड आया को इसके लिए जिम्मेदार माना गया है। इस रिपोर्ट पर बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने स्टाफ नर्स अमिता मिंज और वार्ड आया अनीता सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और अकर्मण्यता के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय जिला अस्पताल बलरामपुर रामानुजगंज में किया गया है।

 

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नाचा के जनक दाऊ दुलार सिंह मंदराजी एवँ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकप्रिय राजनेता बिसाहू दास महंत की जयंती पर किया नमन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed