17 Apr 2025, Thu
Breaking

क्लर्क प्रदीप उपाध्याय खुदकुशी मामले की जांच : ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री साय ने दिए जांच के निर्देश, मुख्यमंत्री ने परिजन को अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 नवंबर 2024

राज्य शासन द्वारा रायपुर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रदीप उपाध्याय की खुदकुशी और सुसाइड नोट में तीन विभागीय अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर खुदकुशी मामले की जांच कराने का अनुरोध किया था।

 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रायपुर संभाग के कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मुख्यमंत्री साय ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए मृत लिपिक के परिजन को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति जल्दी दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर : रायपुर में 'राष्ट्रपति ध्वज सम्मान' और जगदलपुर में 'बस्तर ओलम्पिक समापन समारोह' में होंगे शामिल, जानें आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम....

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed