प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 9 नवंबर 2024
जिले के पलारी नगर पंचायत में भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे, जिसमें यशवर्धन मोनू वर्मा भी शामिल बताए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों और यशवर्धन मोनू वर्मा के बीच विवाद बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गया।
घटना के बाद वर्मा देर रात तक थाने में मौजूद रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और भाजपा जिला अध्यक्ष समन जांगड़े भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
इधर पुलिस कर्मियों की गलती की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी केशर पराग बंजारा और 2 आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड करते हुए उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी में घटित मारपीट की घटना ओर गंभीर अनुशासनहीनता की शिकायत पर थाना पलारी में पदस्थ निरीक्षक केसर पराग बंजारा, आरक्षक क्रमांक 706 राममोहन राय और आरक्षक 564 मनीष बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलौदा बाजार सम्बद्ध किया गया है ।
निलंबन अवधि में अपचारी निरीक्षक और आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । वहीं इस घटना की जांच के लिए राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बलौदा बाजार को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है ।