देखें परिणाम : 12वीं में कुंती साव ने किया टॉप…10वीं और 12 वीं बोर्ड Exam के परिणाम हुए घोषित…शिक्षा मंत्री ने जारी किया परिणाम…विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें

Education Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

 

गोपी साहू, रायपुर, 14 मई, 2022

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में परिणाम जारी किया।

 

 

 

 

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 78.84% बालिका और 69.07% बालक हैं वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ है जिसमें बालिकाओं की उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रही, 77.03% बालक उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी हाई स्कूल परीक्षा और हाई सेकेंडरी परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित स्कूल मुख्य परीक्षा में कुल 375694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए इनमें से 363301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से एक लाख 7139 बालक तथा 191465 बालिकाएं सम्मिलित हुए जिनमें से 363007 परीक्षार्थियों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें से 269478 परीक्षा में उत्तीर्ण हैं परीक्षार्थियों में बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 है।

 

मंत्री ने बताया कि महामारी के मद्देनजर वर्ष 2022 की परीक्षा में समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इस प्रकार प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में 6743 एवं केंद्रीय 4043 परीक्षा केंद्र तथा उनकी समन्वय केंद्र बनाए गए थे।

 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा में 1571 एवं हायर सेकेंडरी में 1643 कुल 3214 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किए गए हैं।

 

Share
पढ़ें   हमने बनाया है हम ही संवारेंगे मूल मंत्र के साथ छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास का बजट- केदार कश्यप