धरसीवां पुलिस ने छत्तीसगढ़ियों को ‘हिजड़ा’ कहने वाली आपत्तिजनक पोस्ट के लिए निको स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल, क्रांति सेना के विरोध के बाद हुई कड़ी कार्रवाई

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

धरसीवां, 09 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ियों के लिए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में निको स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह को धरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी संजय सिंह ने हाल ही में फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को ‘हिजड़ा’ कहकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य आक्रोशित हो गए थे।

 

 

 

क्रांति सेना के सदस्य इस पोस्ट से गहरे आहत हुए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लिया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना धरसीवां में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इस पोस्ट के जरिए संजय सिंह ने छत्तीसगढ़ी समाज की भावनाओं को आहत किया है।

ज्ञापन के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने मामले को त्वरित गति से लेकर जांच शुरू की। महज 12 घंटे के भीतर उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को बाद में जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समाज में सकारात्मक संदेश गया है, और यह भी दर्शाता है कि इस तरह के आपत्तिजनक पोस्टों को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share
पढ़ें   कैबिनेट बैठक अपडेट : मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, विद्यालय खुलने,SI भर्ती के साथ तबादले पर आ सकता है बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *