25 May 2025, Sun 6:27:50 PM
Breaking

धर्मांतरण को लेकर गरमाई सियासत: बिलासपुर में आदिवासी प्रार्थना घर पर विवाद, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, संत समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 09 नवंबर 2024

जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है, इस बार विवाद का केंद्र आदिवासी समाज द्वारा बनाए गए प्रार्थना घर को लेकर है। रतनपुर के पास बंगलाभाठा गांव में आदिवासी समुदाय ने प्रार्थना सभा घर का निर्माण किया, जिसके उद्घाटन में कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और बिशप शामिल होने वाले थे। हालांकि, भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और हिंदू संगठनों ने इस प्रार्थना घर के उद्घाटन का विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण का षड्यंत्र बताया और कांग्रेस विधायक पर धर्मांतरण को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। विरोध के चलते उद्घाटन कार्यक्रम टल गया, लेकिन इस मुद्दे पर सियासत गर्म हो गई है।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भाजपा पर धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और भगवा संगठनों का उद्देश्य क्षेत्र में अशांति फैलाना है। वहीं, संत समाज ने विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय को “भगवा गुंडे” कहे जाने का आरोप लगाया। संत समाज और हिंदू संगठनों ने पुलिस से विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मामले ने अब प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। आदिवासी समाज और संत समाज के साथ हिंदू संगठन आमने-सामने हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

Share
पढ़ें   बस्तर में विकास की सुनहरी सुबह: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पखांजूर में 254 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण, मायापुर सड़क, खेल परिसर और लाइब्रेरी निर्माण की बड़ी घोषणाएं

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed