प्रमोद मिश्रा
अभनपुर, 10 नवंबर 2024
ग्राम कोलर में दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर ग्राम गौरव सम्मान और विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मां वीणापाणी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू थे, जिन्होंने अपने करकमलों से ग्राम गौरव सम्मान के तहत विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। इन सम्मानों में शहीद भारत लाल साहू की पत्नी नंदेश्वरी साहू का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृतिचिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। इस दौरान डीएसपी गुरुनारायण यादव, जिला आबकारी अधिकारी चंद्रहास यादव, उप संचालक मंजू गोपाल यादव, टीआई रामकिंकर यादव समेत 36 लोगों को ग्राम गौरव सम्मान से नवाजा गया। विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए ग्रामवासियों को नशा मुक्त जीवन की दिशा में प्रयास करने की सलाह दी।
इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को गुदगुदाया। कवि मीर अली मीर ने ‘नंदा जाही’ गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं कोरबा से आए हीरामणी वैष्णव ने ‘तू जय श्री कृष्ण कहती हैं, मैं जय श्री राम कहता हूं’ कविता से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। ओज कवि देवेंद्र परिहार ने ‘हाथ में तिरंगा हो तो दिव्यांग शिखर चढ़ जाता है’ कविता से जोश भर दिया। इस कार्यक्रम में प्रियंका गुप्ता ने अपनी श्रंगार मुक्तकों से माहौल को प्रेममय बना दिया, जबकि गांव के ही ओज कवि डिकेश्वर साहू ने अपने काव्यपाठ से उपस्थित ग्रामवासियों को भावविभोर किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार साहू ने किया और आभार प्रदर्शन डिकेश्वर साहू ने किया।
समारोह में सौदागर सोनकर, दुर्गा देवी बाबूलाल सिन्हा, प्रकाश साहू, राघवेन्द्र साहू, संतोष यदु और चुनूराम साहू समेत ग्राम पंचायत के अन्य प्रमुख सदस्य और हजारों ग्रामवासी उपस्थित रहे।