CG में धर्मांतरण को लेकर बवाल : प्रार्थना सभा करा रहा था पादरी, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, लगाए – जय श्री राम के नारे, पादरी को लेकर थाने पहुंची पुलिस

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• रविवार को कई स्थानों में प्रार्थना सभा का हो रहा आयोजन

रायगढ़, 10 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर मामला फिर गरमा गया है। रविवार को काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जय श्री राम के नारे लगाए।

 

 

 

दरअसल, गांधीनगर में पादरी साउल नागा के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। नारेबाजी के बीच मोहल्लेवासी भी वहां इकट्ठा हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे। शहर में डेढ़ महीने में यह चौथा मामला है।

पास्टर को थाने लाने पर मामला हुआ शांत

भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर अधिकारियों पहुंचे और पुलिस बल भी बुलाया गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने घर के अंदर पहुंचकर पादरी से पूछताछ की। काफी हंगामे के बाद घर से पास्टर को निकालकर पुलिस थाने ले गई।

कांग्रेस ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने दिया- बीजेपी

भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि, आजादी के बाद से लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही। कांग्रेस की सरकार ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने का अवसर दिया। ऐसे मामले में कभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।

अब धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भीस्थिति में स्वीकार नहीं है।

Share
पढ़ें   महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रयास : मंत्री अनिला भेंडिया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रदान किए 23.70 लाख रूपए के चेक, महिला कोष की ऋण योजना से 36 महिला समूहों और सक्षम योजना से 2 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *