छत्तीसगढ़ के इस ज़िले में नीछारुद्दिन, अब्दुल, सलाम समेत 23 नहीं बता पाए अपना सही पता, 23 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर भेजा गया जेल

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग

* छत्तीसगढ़ के कोण्डागाँव पुलिस की बड़ी कार्यवाही

प्रमोद मिश्रा

कोंडागांव, 10 नवंबर 2024

 

 

 

देश के कई राज्यों में अब संदिग्धों पर कड़ाई से कार्यवाही हो रही है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार में अब ऐसे संदिग्ध लोगों पर एक्शन चालू हो गया है और इसकी शुरुआत हुई है कोंडागाँव ज़िले से…जहां के पुलिस अधीक्षक IPS वाय अक्षय कुमार के द्वारा लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक कौशेलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन्य जांच की गई जिस पर 23 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर इस्तागासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिनका जेल वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया जायेगा।

बता दें कि दिनांक 10.11.2024 को कोण्डागांव थाना क्षेन्तार्गत 23 संदिग्ध व्यक्तियो अपनी उपस्थिति छिपा रहे थे, जिसे घेराबंदी कर पकड़े और नाम पता पूछने पर अपना नाम छिपा रहे थे। कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना अपना नाम बताए। जिनका आचरण संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये संदिग्ध व्यक्तियों के सदाचार बनाये रखने धारा 128 बीएनएसएस (109 जा०फौ०) का इस्तागासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिनका वारण्ट बनने से केन्द्रीय जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।

इनका नाम जान लें-

1. नीछारूद्दीन शेख पिता आयुबनबी शेख जाति मुसलमान उम्र 30 वर्ष साकिन पलीतापारा थाना शक्तिपुर जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

2. फारमुझ अली पिता बुलमजुम सेख जाति मुस्लिम उम्र 40 वर्ष साकिन सितेश नगर थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

पढ़ें   छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भी चला सीएम साय का जादू, लोग दे रहे हैं सुपर स्ट्राइकर सीएम की संज्ञा

3. आजीजून सेख पिता रफिक सेख जाति मुस्लिम उम्र 39 वर्ष साकिन चौर गैसपुर बालीपाडा थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल ०

4. सिराजुदीन सेख जाति मुस्लिम उम्र 32 वर्ष निवासी भुपेन्द्र नगर थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

5. मुफीजूल सेख पिता नाजिम सेख जाति मुस्लिम उम्र 38 वर्ष साकिन हालिम बाघ थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

6. सलाम खान पिता खुदाबाक्स खान जाति मुस्लिम उम्र 45 वर्ष साकिन मोहल्ला थाना खेतु ग्राम जिला पूवोवर्धामान पश्चिम बंगाल

7. एम डी झाहिरूद्दीन पिता फजोरअली जाति मुस्लिम उम्र 31 वर्ष निवासी टेगोडीपारा थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

8. अलीउजमान पिता नुरुल हक जाति मुस्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी गौरीपुर थाना सागरदीधी जिला मुरदीबाद पश्चिम बंगाल

9. अब्दुल खाबीर पिवता इन्साद अली जाति मुस्लिम उम्र 32 वर्ष निवासी सीतेश नग थाना लालगोला जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

10. खुर्शीद अली पिता मुरशीद अली जाति मुश्लिम उम्र 26 वर्ष निवासी भुपेन्द्र नगर थाना सागरदीधी जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल

11. फिरोज मोमीन पिता अफराजुल मोमीन जाति मुस्लिम उम्र 26 वर्ष साकिन छोटा मोहदीपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल
12. 12. शेख मुख्तार पिता शेख तैयब जाति मुसलमान उम्र 48 वर्ष साकिन बिरननिया थाना भौसी जिला बाका बिहार

13. मो० रीहान पिता स्व० शेखअजीत उम्र 30 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी लिलादा थाना पोडईया गोडा झारखण्ड

14. सावली बिल्डर पिता रघुवंशी उम्र 33 वर्ष ग्राम निसार थाना असवार जिला भिण्ड म0प्र0

15. राजु जाटव पिता श्रीराम उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम चतरेसपुर थाना मोट जिला झांसी उत्तरप्रदेश

16. सननाम पिता हुकुम सिह उम्र 35 वर्ष निवासी निसार थाना हसवार जिला भिण्ड म०प्र०

पढ़ें   ब्रेकिंग : जी.पी.सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

17. कुलदीप सिंह पिता महिपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी राहुनगली थाना बोरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

18. दीपक चौहान पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम व्यावरा थाना व्यावरा जिला राजगढ़ म0प्र0 ब्यावरा जिला राजगढ़ म0प्र0

19. ब्रजमोहन पिता अमृतलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ब्यावरा थाना

20. जनैल सिंह पिता महीपाल सिंह दिगवा उम्र 32 वर्ष निवासी जिला कैसली उत्तर प्रदेश राहोरंगली थाना नोरपुर तहसील चांदपुर

21. इंजिमामुल हक पिता मकसूद मिया उम्र 20 वर्ष निवासी चांदडिही थाना कुण्डा जिला देवघर झारखण्ड

22. जसमुददीन अंसारी पिता मस्लिम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी लिलादा थाना पोडयाहाट जिला गोडडा झारखण्ड

23. मो०इरशाद आलम पिता मो० शाहजहां खान उम्र 24 वर्ष निवासी मडवाभरड थाना बौसी जिला भांका बिहार

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही स०उ०नि० रामकृष्णा जैन, स०उ०नि० गनपत कश्यप, आर० 407 तेोमेश ठाकुर आर0 596 सुखीराम राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *