• दो आरोपी दिगर जिला दुर्ग कुम्हारी के निवासी हैं
• आरोपीगण ओडिसा से नशीला टेबलेट लाकर रायपुर मे बिक्री करते थे जो अपनी पिकअप वाहन से छुपाकर लाते थे
• एक आरोपी लोकल चंदनडीह रायपुर का है जो दोनो दिगर जिला के आरोपियो के साथ मिलकर टेबलेट बिक्री करने मे सहयोग करता था।
प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 नवंबर 2024
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुआ की आज दिनांक 10.11.24 को वाहन पीकअप क्रमाक सी0जी-04/पीबी/2732 मे तीन व्यक्ति के द्वारा नशीला टेबलेट बिक्री करने हेतु लाया गया है एवं चदंनडीह चौक सर्विस रोड पर अपने गाडी को खडे कर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी सूचना मिलने पर सुचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर उक्त स्थान चदंनडीह चौक के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें पीकअप वाहन मे तीन व्यक्तियो का पकड़ा गया।
इस दौरान तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशीली स्पांस्मो प्राक्सीवन प्लस केप्सुल 04 पैकेट मे भरा कुल 24 नग स्टीप रेपर जुमला केप्सुल 576 नग को जप्त किया गया है आरोपीयो के विरूद्ध धारा 22 (C) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
पुलिस ने नशीली स्पांस्मो प्राक्सीवन प्लस केप्सुल 04 पैकेट मे भरा कुल 24 नग स्टीप रेपर जुमला केप्सुल 576 नग व वाहन क्रमाक सी0जी-04/पीबी/2732 किमती जुमला किमती करीब 5,0,8000/- जप्त किया गया है।
आरोपियों के नाम हैं
• गणेश निषाद
• महेन्द्र यादव
• राहुल साव
उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका से निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका , सउनि श्याम ठावरे , प्रधान आरक्षक 2591 संजय सिंह , प्रधान आरक्षक 964 मार्तण्ड सिंह ,उपेन्द्र यादव आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय , गुलशन चौबे, स्नेह धृतलहरे का विशेष योगदान रहा है।