Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की कंपनी ने डिज्नी के साथ मिलकर बनाई देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी, 70,352 करोड़ रुपये की हुई वैल्यू, नीता अंबानी बनीं चेयरपर्सन

Bureaucracy Exclusive Latest National

ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 15 नवंबर 2024

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल्ट डिज्नी के बीच विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस विलय के बाद बनी ज्वॉइंट वेंचर कंपनी ने देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है। कंपनी की कुल वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये आंकी गई है।

### **मुख्य नियुक्तियां और रणनीतिक दिशा**
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, रिलायंस ने इस ज्वॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को नई कंपनी की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उदय शंकर को वाइस चेयरमैन के रूप में रणनीतिक मार्गदर्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

 

 

### **हिस्सेदारी और नियंत्रण**
**रिलायंस इंडस्ट्रीज**: 16.34% हिस्सेदारी
– **वायकॉम 18 (रिलायंस की सब्सिडियरी)**: 46.82% हिस्सेदारी
– **डिज्नी**: 36.84% हिस्सेदारी

ज्वॉइंट वेंचर का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा।

### **व्यापक मीडिया पोर्टफोलियो**
यह कंपनी 100 से अधिक टीवी चैनल ऑपरेट करती है और हर साल 30,000 घंटे का मनोरंजन कंटेंट तैयार करती है। इसके पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए स्पोर्ट्स राइट्स का बड़ा पोर्टफोलियो है।

### **प्रमुख प्रतिद्वंद्वी**
ज्वॉइंट वेंचर का मुकाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह विलय भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को नई दिशा देगा।

इस ज्वॉइंट वेंचर से न केवल मीडिया उद्योग में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि भारतीय दर्शकों को बेहतर और व्यापक कंटेंट उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

Share
पढ़ें   अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस : CM भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी बधाई, CM ने कहा - 'अक्षरों से अलख जगाने का दिवस है अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *