24 Apr 2025, Thu 4:28:58 PM
Breaking

रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता: दिवाली के दिन अवंति विहार इलाके में बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार, हत्या और धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 नवम्बर 2024

रायपुर पुलिस ने राजधानी के अवंति विहार इलाके में दिवाली के दिन बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश कुमार, जो मकान मालिक रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या और उनकी पत्नी माया बनर्जी को गंभीर रूप से घायल करने का दोषी है, को खम्हारडीह थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश कुमार मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है और उसने पहले भी भोपाल में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसके बाद वह रायपुर में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद, मुकेश चंडीगढ़ भाग गया, जहां उसने फिर से एक किराए का मकान ले लिया और वहां छिपा हुआ था। पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ले आई।

 

पुलिस का कहना है कि देर शाम तक इस हत्याकांड के बारे में और जानकारी दी जाएगी और पूरी घटना से संबंधित अन्य तथ्यों का खुलासा किया जा सकता है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की संवेदनशील पहल का हुआ उल्लेख

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed